अबकी बार इतना अंक लायेंगे तब मिलेगी स्कालरशिप....
इस बार ओबीसी विधार्थीयो के लिए छात्रवृत्ति पाना आसान नहीं होगा | योगी शासनादेश से पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट अगर 50% से कम अंक पाएंगे तो छात्रवृत्ति और फीश माफ़ी से वंचित रहेंगे | 50% से अधिक नंबर ले के आने पर ही पिछड़े वर्गे के छात्र एव छात्राए छात्रवृत्ति और फ़ीस माफ़ी का शुल्क पासकते हैं|
अगर आप हाई स्कूल के स्टूडेंट हैं तो आपको 50% अंक लाना होगा, और अगर इन्टर के विद्यार्थी हैं तो आपको 60% अंक लाना अनिवार्य है स्कालरशिप के लिए अन्यथा आप छात्रवृत्ति से वंचित ही रह जायेंगे|
जाने किसने टॉप किया UP board Exam 2018 में.....
उत्तेर प्रदेश माध्यमिक परिषद (UP Board) ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर 29 अप्रैल को क्लास 12 और 10 का रिजल्ट जरी किया था | सत्र 2018 कुछ इस तरह रहा
- इन्टर में कुल 78.4% लड़कियां और 67.4 % लड़के पास हुए
- इसी तरह कुल मिला कर इन्टर का पासिंग 72.43 % रहा
- हाई स्कूल में 72.3 % लड़के और 78.8 % लड़कियां पास हुईं
- हाई स्कूल में कुल 75 .16 % पास हुए
इन्टर में टॉप करने वाले में नंबर 1 पर हैं रजनेश शुक्लः पह्तेपुर और आकाश मौर्या बाराबंकी
- दुसरे स्थान पर ANANYA RAI गाजीपुर से हैं इन्हों ने 92.6% हासिल किया
- तीसरे स्थान पर ABHISHEK KUMAR मोरादाबाद और AJEET PATEL बाराबंकी से 92.2 % हासिल किया
हाई स्कूल में अंजलि वर्मा ने 96.33 % हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया
- दुसरे स्थान पर YASHASHVI फतेहपुर हैं इन्हों ने 94.5% हासिल किया
- तीसरे स्थान पर VINAY KUMAR और SANI VERMA हैं इन दोनों ने 94.17 % हासिल किये
इन्टर का रिजल्ट आना शुरू होगया ||हाई स्कूल का 1.30 पर आयेगा
समस्त छात्र से नियेदन है की अपना इन्टर का रिजल्ट आप चेक कर सकते हैं आप का रिजल्ट आना सुरु होगया है आप इस कोwww.up.result.nic.in पर देख सकते हैं |
हाई स्कूल का रिजल्ट 1.30 पर इस वेबसाइट पर आयेगा तो अपना रिजल्ट ज़रूर देखें आपको रिजल्ट देखने में कुछ प्रॉब्लम हो सकती है वेबसाइट पर अत्यधिक भार होने के वजह से वेबसाइट open होने में कठिनाई होती है तो आप घबराए न | कुछ समय उपरांत पुनः देखें click here
कल 12:30 पर अपना रिजल्ट देखना ना भूलें || कुछ ज़रूरी सुझाव
समस्त स्टूडें कल दोपहर 12:30 पर अपना रिजल्ट यहाँ पर देख सकते हैं up RESULT और आप से निवेदन है कि यदि आप का रिजल्ट SHOW नहीं हो तो घबराए नहीं | जिस दिन रिजल्ट आना रहता है तो वेबसाइट पर बहुत लोड रहता है |
अगर ऐसी कंडीशन होतो कुछ समय तक इंतज़ार करें और पुनः अपने रिजल्ट को देखें
पहली बार UP Board देगा मार्कशीट इतनी जल्दी
उत्तेर प्रदेश हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट को अबकी बार 3 सप्ताह के अन्दर अंक पात्र व प्रमाणपत्र मिल जाएंगे
मिली जानकारी के अनुसार up board के द्वारा ये बताया गया है की इन्टर के स्टूडेंट को यूनिवर्सिटी वो कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए पाहिले बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था | अब की बार इन्टर केस्टूडेंट अपने मूल अंक पात्र के द्वारा ही entrance का एग्जाम दे सकते हैं | पाहिले क्या होता था की अंक पात्र आने में बहुत देर होजाती थी और कई दफा तो स्टूडेंट किसी दुसरे कॉलेज में प्रवेश से वंचित रह्जाते थे इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तेर प्रदेश बोर्ड ने ये फैसला किया है की अबकी बार स्टूडेंट की मार्कशीट 15 दिन में दे दी जाये
अपना खाता तुरंत अपडेट करा लें छात्र
शैक्षिक सत्र 2017-18 में छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत फेल्ड ट्रांजेक्शन की धनराशि का पुनः भुगतान की कार्रवाई 30 अप्रैल से पूर्व किया जाना है। आपको बताते चले कि कुछ स्टूडेंट की छात्रवृत्ति उनके बैंक में नहीं पहुँच पाई थी | छत्रो के बैंक अकाउंट बंद थे या अपडेट नहीं थे |
उस धनराशी को पुनः 30 अप्रैल से पाहिले किया जाना है | हालाँकि ये नोटिस जिला जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि शैक्षिक सत्र 2017-18 में छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत फेल्ड ट्रांजेक्शन की धनराशि का पुनः भुगतान की कार्रवाई 30 अप्रैल से पूर्व किया जाना है।
अबकी बार UP Board बोर्ड अपलोड करेगा Top 10 मेधावी की कॉपियो को ऑनलाइन
मिली जानकारी के अनुसार अबकी बार 2018 के रिजल्ट घोषित होने के बाद UP board अलाहाबाद १० मेधावी की कॉपी को अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड करेगा ताकि बाकि स्टूडेंट इसे देख कर प्रेरणा
ले | और साथ ही मेधावी पर उठ रहे सवाल पर विराम लगे
UP board के अधिकारियो की मने तो पिछले कई वर्ष से मेधावी पर सवाल उठते थे अब इस प्रकिरिया से किसी के मन में संदेह उत्पन्न नहीं होगा | और साथ हि up board के कार्य में पर्दार्सिता होगी आप को up board का रिजल्ट २९ को आने वाला है
UP Board 10th 12th Result 2018 Date confirmed | Date Update
समस्त 12th और 10th के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है के इंतज़ार की घडी ख़त्म अब इनके रिजल्ट की तिथि घोषित हो चुकी है उत्तेर प्रदेश माध्यमिक अलहाबाद के द्वारा दिए गए सुचना के अनुसार सत्र 2018 का रिजल्ट 29 अप्रैल 2018 को दोपहर 12:30 पर इस के आधिकरिक वेबसाइट पर आने की संभवना है
आप इस रिजल्ट को इस आधिकारिक वेबसाइट www.upresults.nic.in पर देख सकते हैं
UP Board 10th 12th Result 2018 | Date Update
UP बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट २०१८ का रिजल्ट अप्रैल के अंतिम दिनों में आने की संभवाना है |
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर पुस्तिका का चेकिंग का कम खतम हो चूका है | अब जल्द ही रिजल्ट को उप बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाये गा | आने वाले सप्ताह में इस जानकारी दी जाएगी
इस २०१७ - २०१८ सत्र में कुल ५५ लाख प्रीछार्थी बैठे थे जिनका रिजल्ट बहुत जल्द घोषित किया जायेगा
आप इस रिजल्ट को इस आधिकारिक वेबसाइट www.upresults.nic.in पर देख सकते हैं
UP Board results for class 10th, 12th exams 2018 not release on April 15
Up Board 10th and 12the Result 2018 : उत्तर प्रेदश १०थ और १२थ का रिजल्ट :
बोर्ड के अधिकारियो ने सूचित किया है की २०१८ सत्र का रिजल्ट १५ अप्रैल का प्रकाशित नहीं हो गा इस अप्रैल के तीसरे हफ्ते में रिजल्ट प्रकाशित होने की संभवना है इस को आप c पर देख सकते हैं यू पी बोर्ड ने कापियों के मूल्यांकन के लिए 1.४६ लाख अध्यापको की नियोक्ति की थी | बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा, "चूंकि हमने 6 फरवरी से परीक्षा शुरू की थी, इसलिए परिणाम जल्द ही समाप्त हो जाएगा।









Hiç yorum yok:
Yorum Gönder